कोलकाता : दीघा-कोलकाता 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी बस और तेल टैंकर की टक्कर में करीब 27 लोग घायल हो गए। रविवार की सुबह पूर्व मेदिनीपुर जिला के शहीद मातंगिनी प्रखंड के रामतार में 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिग्नल प्वाइंट से ठीक पहले एक तेल टैंकर ने एक एसबीएसटीसी बस के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। तेल टैंकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बस में सवार यात्रियों के साथ तेल टैंकर का चालक व कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ताम्रलिप्त राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया।
उधर, इलाके के निवासी हादसे के लिए सिग्नल सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का दावा है कि इस क्षेत्र में रामतार में सिग्नल प्वाइंट की समस्या के कारण बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। आरोप है कि सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन सिग्नल व्यवस्था में सुधार की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उस इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।