कोलकाता : फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर और महिला की फोटो लगाकर एक गृहिणी को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़िता की ओर से दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत नरेंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि किसी ने उसके फेसबुक अकाउंट से उसकी तस्वीर खींच ली और उसके साथ एक फर्जी अकाउंट खोल लिया। बाद में उस अकाउंट से तरह-तरह के लोगों से अभद्र बातचीत हो रही है यहां तक कि उनके फोटो के नीचे ”कॉलगर्ल” लिखकर संपर्क के लिए उनके पति का फोन नंबर भी दिया गया है। पीड़िता ने कहा कि उनका परिवार और निजी जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिन-रात जब उन्हें अलग-अलग जगहों से फोन आ रहे हैं तो उन्हें घटिया ऑफर दिए जा रहे हैं, अश्लील मैसेज भेज रहे हैं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बारूईपुर पुलिस जिला के डीएसपी मोहित मोल्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।