– शतरूप ने भी किया पलटवार
कोलकाता : माकपा नेताओं सुजन चक्रवर्ती और सुशांत घोष के बाद इस बार तृणमूल के निशाने पर माकपा नेता शतरूप घोष हैं। आरोप है कि उनके हलफ़नामे में कुल संपत्ति 2 लाख रुपये की है जबकि उनके कार की कीमत 22 लाख रुपये है। तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने माकपा नेता शतरूप द्वारा कार खरीदे जाने पर सवाल उठाया। कार खरीद की जानकारी सार्वजनिक कर तृणमूल ने उन पर हमला बोला।
कुणाल घोष ने कहा कि शतरूप घोष के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। इससे पता चलता है कि शतरूप घोष जिनकी संपत्ति 2021 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक 2 लाख रुपये है, उसी शख्स ने वर्ष 2023 में 22 लाख रुपये की कार खरीदी है। कार खरीदने के लिए उनके पास इतने रुपए कहां से और कैसे आए? उनकी नौकरी के आधार पर कोई बैंक ऋण भी नहीं देगा तो जिसके पास दो साल पहले 2 लाख रुपये थे, वह 22 लाख रुपये की कार कैसे खरीद सकता है?
वहीं माकपा नेता शतरूप घोष ने तृणमूल के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पिता के पैसे से कार खरीदी गई है। अब क्या हमें तृणमूल बतायेगी कि किसके पैसे से कार खरीदनी चाहिए?
माकपा नेता ने कहा कि गाड़ी मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है। कार की ज्यादातर कीमत मेरे पिता ने चेक से चुकाई है। दरअसल एक-एक कर उनके नेता पकड़े जा रहे हैं, ऐसे में भ्रष्टाचार के मुद्दे को भटकाने के लिए तृणमूल की ओर से कभी सुजन चक्रवर्ती की पत्नी तो कभी मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।