कोलकाता : राज्य के करोड़ों रुपये के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल युवा के पूर्व नेता कुंतल घोष ने भी दावा किया है कि केंद्रीय एजेंसियां उन पर पार्टी के शीर्ष नेताओं का नाम भ्रष्टाचार में लेने के लिए दबाव बना रही हैं। इसी तरह का बयान एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शहीद मीनार की जनसभा के दौरान दिया था। उन्होंने कहा था कि सारदा चिटफंड मामले में पहले गिरफ्तार किए गए मदन मित्रा और कुणाल घोष पर उनका नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया था।
इसके बाद गुरुवार को कुंतल घोष को प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल से बैंकशाल कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। वहां मीडिया के कैमरों को देखते ही कुंतल ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने जो बातें कही है वह बिल्कुल सच है। उन्होंने यह बात कह दी तो हमारा सीना चौड़ा हो गया है। हम पर भी केंद्रीय एजेंसियां दबाव बना रही हैं ताकि मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं का नाम लूं लेकिन हमलोग माँ माटी मानुष के आदर्श पार्टी के लोग हैं। डरने वाले नहीं हैं। केंद्रीय एजेंसियां हमें प्रताड़ित कर रही हैं, परेशान कर रही हैं और डरा रही हैं।
हालांकि उससे पूछा गया कि केंद्रीय एजेंसियां किसका नाम लेने के लिए दबाव बना रही हैं तब वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल पाए। तभी मीडियाकर्मियों में से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप पर अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है? तब उसने कहा, “हां हां बिल्कुल बनाया जा रहा है।”