चंद्रकोना में शुभेंदु अधिकारी की सभा को पुलिस की अनुमति नहीं, कोर्ट से सशर्त अनुमति मिली

चंद्रकोना : भाजपा विधायक और राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की किसान सभा को पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। हालांकि, भाजपा का दावा है कि पुलिस ने उन्हें सभा की अनुमति के बारे में सूचित नहीं किया है लिहाजा जनसभा अपने निर्धारित समय पर ही होगी।

वहीं पुलिस से अनुमति नहीं मिलने पर शुभेन्दु ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने इस सभा के लिए सशर्त अनुमति दी है।

सोमवार को पश्चिम मिदनापुर के चंद्रकोना स्थित झंकरा हाई स्कूल मैदान में शुभेंदु अधिकारी की सभा है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक स्कूल के अधिकारियों ने पहले बैठक की अनुमति दी। तदनुसार, उन्होंने अनुमति के लिए चंद्रकोना पुलिस स्टेशन में आवेदन किया। उस समय थाने से अनुमति के बारे में कुछ नहीं बताया गया था। भाजपा ने सभा की तैयारियां शुरू कर दीं लेकिन कुछ दिन पहले स्कूल की प्रबंध समिति के सदस्यों ने बैठक और जनसभा की अनुमति रद्द कर दी। हालांकि आरोप है कि भाजपा नेतृत्व को इस बारे में लिखित में जानकारी नहीं दी गई।

किसानों की सभा की अनुमति रद्द करने पर शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस को निशाने पर लिया। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया और कहा कि स्कूल के अधिकारियों और पुलिस से अनुमति लेने के बाद ही बैठक आयोजित की गई थी। अचानक स्कूल के अधिकारियों को लगा कि प्रधानाध्यापक अनुमति देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं। आम लोगों की शिकायतों का समाधान करने में अक्षम पुलिस अचानक सक्रिय हो गई और अनुमति रद्द कर दी, ये है भाजपा का फोबिया। दरअसल तृणमूल नेतृत्व और ममता की पुलिस दोनो भाजपा से डरती है। मुझे मजा आ रहा है। हालांकि दोपहर 3:30 बजे तक मैं चंद्रकोना जाऊंगा, किसानों से बात करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *