ममता बनर्जी ने कहा : बजरंग दल वाले दंगा कर रहे हैं, उल्टा क्यों नहीं लटकाते

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। मंगलवार को दीघा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे तो अच्छे काम की शुरुआत घर से ही होनी चाहिए। हकीकत यही है कि बजरंग दल वाले ही दंगा कर रहे हैं, उन्हें उल्टा क्यों नहीं लटकाते हैं?

ममता ने कहा, ‘मुझे हर समय अलर्ट रहना पड़ता है। पता नहीं कब ये लोग दंगा शुरू करवा दें। उन्होंने कहा कि पिस्टल लेकर रामनवमी की शोभायात्रा में नाच रहे हैं, भगवान राम के नाम को बदनाम कर रहे हैं। बंगाल के लोग हिंसा नहीं पसंद करते। दंगा बंगाल की संस्कृति नहीं है, आम लोग दंगा नहीं करते।’ गौरतलब है कि एक दिन पहले बिहार में अमित शाह के बयान को लेकर ममता ने उक्त टिप्पणी की है।

बनर्जी ने कहा, ‘क्या आप नंदीग्राम, खेजुरी, कोलाघाट, तमलुक की घटनाएं भूल गए? आज माकपा बड़ी-बड़ी बातें करती है, आज माकपा से ही सीख कर भाजपा ये यह रास्ता चुना है। रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही माकपा करती थी। क्या आप माकपा का अत्याचार भूल गए हैं?’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘अभी भी मैं यह नहीं भूली हुई.. दीदी ओ दीदी..वह भूली नहीं हैं। वह छोड़ेंगी नहीं। जब ममता बनर्जी को पराजित नहीं कर पाए, तो नंदीग्राम में वोट लूट लिया है। इसके खिलाफ वह कोर्ट में गई हैं। वह नहीं छोड़ेंगी।’ बनर्जी ने कहा कि जो लोग दंगा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई और ईडी को जितना भी लगा दें, पुलिस दंगा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं डरती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *