नयी दिल्ली : भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संसद, लोकतंत्र के मंदिर को बाधित कर रहे हैं।
बुधवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उस पार्टी के लिए कुछ लोग ‘फर्स्ट क्लास सिटीजन’ हैं और हम-आप ‘थर्ड क्लास सिटीजन’ हैं। जिस कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग को कलंकित और अपमानित करने का काम किया है, सैनिकों की पिटाई हुई जैसा वक्तव्य दिया है, ऐसी कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा नहीं बची है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर समय एक नए निचले स्तर पर जा रही है। वह ‘राजनीतिक रूप से प्रासंगिक’ बने रहने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उनकी यह स्वार्थी लड़ाई है और इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि किसी को संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है, लेकिन अयोग्यता पर अभी जो हंगामा किया जा रहा है, वह ‘अद्वितीय’ है। यह शर्मनाक है। राहुल गांधी देश की न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।