सोनारपुर : सोनारपुर में पुलिस ने ठगी कर कार बेचने वाले एक गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभिषेक पाइक और अमल बाल्मीकि हैं। आरोप है कि यह गिरोह कोलकाता और उपनगरीय इलाकों में सक्रिय है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह कारों का ऑनलाइन विज्ञापन करने वाले लोगों को निशाना बनाता था। इस गिरोह के सदस्य फर्जी बैंक चेक या फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर कार मालिक से गाड़ी के ट्रांसफर के सारे कागजात पर दस्तखत करवा लेते थे। इसके बाद वे कार को किसी अन्य व्यक्ति को बेच देते थे। लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से परेशान लोगों ने नरेंद्रपुर थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपों की जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों ने एक निश्चित रकम के बदले में ग्राहक के लेन-देन का काम किया था। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इसमें और भी कई लोग शामिल हैं। अभियुक्तों को आज बारुईपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का आवेदन देगी। पुलिस ने घटना की जांच के बाद एक कार और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज किया है।