कोलकाता : महानगर में एक सड़क हादसे में 9 छात्र घायल हो गए। घटना कोलकाता के चिंगरीहाटा में आज तड़के घटी। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह निजी मैनेजमेंट कॉलेज की बस मेट्रोपॉलिटन से चिंगरीहाटा जा रही थी। चिंगरीहाटा में बस ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर विपरीत लेन में चली गई। इसके कारण विपरीत लेन में सड़क किनारे की एक दुकान ढह गई। बस ने कई अन्य दुकानों को टक्कर मारी। इस हादसे में वॉल्वो बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद विधाननगर साउथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बस चालक फरार है। उसकी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने घायल छात्रों को बस से बाहर निकाला। कुल नौ छात्र घायल हो गए। इनमें से तीन छात्रों को एसएसकेएम के ट्रॉमा केयर में भेजा गया। बाकी को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया। विधाननगर दक्षिण थाना पुलिस ने बताया कि बस काफी तेज गति से जा रही थी, जिससे दुर्घटना हुई।