बारासात : शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव प्रखंड के टंगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में दीदी के दूत के रूप में पहुंचे बागदा विधायक विश्वजीत दास को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। विधायक के गांव में प्रवेश करने पर क्षेत्र के लोगों ने रोष जताया। उनका आरोप है कि क्षेत्र की सड़कें काफी समय से जर्जर हैं। बार-बार पंचायत को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सड़क नहीं होने पर उन्होंने मतदान बहिष्कार का भी आह्वान किया। एक स्थानीय निवासी प्रभा मंडल ने कहा कि हम अच्छी सड़क चाहते हैं। सड़क नहीं मिली तो कोई वोट नहीं देंगे। कई सालों से सड़क की यही स्थिति है।
हालांकि विधायक का दावा है कि स्थानीय निवासियों की मांग जायज है। लेकिन साथ ही विश्वजीत का दावा है कि सरकार ने पथश्री परियोजना पर काफी पैसा खर्च कर विभिन्न जगहों पर सड़क का काम शुरू किया है। धीरे-धीरे सभी सड़कों पर काम किया जाएगा।
वहीं, भाजपा नेता देवदास मंडल ने कहा कि दीदी के राजदूत के तौर पर पहुंचे तृणमूल विधायक को लोगों ने गांव में घुसने से रोक दिया। गांव के लोगों ने मिलकर उन्हें भगा दिया। गांव वालों के मुताबिक पंचायत ने इलाके में कोई काम नहीं किया है।