कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में बीजेपी में शामिल होने के कारण चार आदिवासी महिलाओं को जबरन एक किलोमीटर तक दण्डी करते हुए पार्टी कार्यालय आने के मामले के तूल पकड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एक्शन लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को इस मामले के तूल पकड़ने के बाद ही अपना पल्ला झाड़ लिया था। रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए दक्षिण दिनाजपुर की महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रदीप्ता चक्रवर्ती को हटा दिया है। उनकी जगह स्नेहलता हेमब्रम को नया अध्यक्ष बनाया गया है।
गौरतलब कि चार आदिवासी महिलाओं द्वारा दण्डी करते हुए पार्टी कार्यालय आने तक का वीडियो वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की थी। पार्टी ने कहा था कि यह इस तरह का बर्ताव न्यायोचित नहीं है। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में हंगामा मच गया था। बीजेपी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि हटाने से क्या होगा, गिरफ़्तार करने की ज़रूरत है।