कोलकाता : प्रिंटिंग कारखाने में आग, झुलसकर पिता-पुत्र की मौत

कोलकाता : महानगर के तिलजला इलाके में एक प्रिंटिंग कारखाने में गुरुवार सुबह लगी आग में जलकर पिता और पुत्र की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मोहम्मद जसीम और मोहम्मद जमीर के तौर पर हुई है। जसीम के एक और बेटे की हालत झुलसने की वजह से गंभीर है। उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। अग्निशमन विभाग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है।

इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने की सूचना मिलने के काफी देर बाद अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे, जिसकी वजह से आग फैल गई और दो लोगों की मौत हुई है। सुबह 6:30 बजे के करीब आग लगी थी जिसके बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार और भागदौड़ मच गई थी। इस कारखाने में जूते पर प्रिंटिंग का काम होता है। रात को ही मोहम्मद जसीम अपने दो बेटों के साथ यहां काम करने के लिए रुक गये थे। काम खत्म होने के बाद तीनों यहीं सो गए थे। हालांकि सुबह जब आग लगी तो यहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से इतनी तेजी से फैली कि उन्हें भागने का मौका नहीं मिला और तीनों झुलस गए। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने ही आग बुझाने का काम शुरू किया। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी। जब अग्निशमन हुआ तो दो लोगों के शव बरामद किये गए और तीसरा युवक झुलसी हालत में छटपटा रहा था। तीनों को अस्पताल ले जाने पर दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक को भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय निवासी मोहम्मद वसीम ने कहा कि सुबह से ही प्रिंटिंग प्रेस के कारखाने से धुएं का गुब्बार और आग की लपटें निकलने लगी थीं। तुरंत आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। हम लोगों ने चारों तरफ से पानी डालना शुरू किया लेकिन काफी संकरा इलाका होने की वजह से काफी मशक्कत करनी पड़ी है। अग्निशमन की गाड़ियां देर से पहुंचीं, जिसकी वजह से यहां लोगों को बचाया नहीं जा सका। दो लोगों की मौत हुई है, जो बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद चारों तरफ भागदौड़ चीख-पुकार मच गई थी। लोग बाल्टी में और अन्य जरिए से पानी लाकर बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बहुत अधिक लाभ नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *