कोलकाता : एक पुराने मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गुरुवार को उन्होंने याचिका लगाकर दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तारी पर रोक की मांग की है। गत तीन दिसंबर को डायमंड हार्बर में शुभेंदु अधिकारी की जनसभा में अग्निमित्रा शामिल हुई थीं। उन पर भड़काऊ भाषण देने और तोड़फोड़ के आरोप लगे थे। कुल्पी और उस्ती थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है। उसी पर रोक के लिए अग्निमित्रा ने याचिका लगाई है। इस पर जल्द सुनवाई होगी।