बिहार के मोतिहारी में मौत का सिलसिला जारी,अब तक 32 की मौत, 5 थानेदारों समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीला पेय पदार्थ पीने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक रविवार की देर रात तक 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं 15 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में और 14 लोगों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर है।

रविवार को जिन 11 लोगों की मौत हुई, उनमें तुरकौलिया के 4, हरसिद्धि के 5, और सुगौली के 2 व्यक्ति शामिल हैं। इस प्रकार देखा जाय तो जिले में हुई कुल 32 मौतों में तुरकौलिया के 14, सुगौली के 7, हरसिद्धि के 7 और पहाड़पुर के 4 लोग शामिल हैं। जिसमे 6 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। मृतकों में ज्यादातर पिछड़े और दलित समुदाय के हैं।

पीड़ित क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, यदि कार्रवाई की बात की जाय तो एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चार थानों में पांच एफआईआर दर्ज की गयी हैं। इनमें 20 नामजद व 15 अज्ञात शराब तस्करों को आरोपित किया गया है।वहीं प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब से जुड़े 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि डीएसपी की जांच रिपोर्ट के बाद पर तुरकौलिया एसएचओ मिथिलेश कुमार, हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला सिंह, पहाड़पुर एसएचओ अभिनव दुबे, सुगौली एसएचओ अखिलेश्वर मिश्र व रघुनाथपुर एसएचओ मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।निलंबन के बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही लापरवाही के आरोप में एंटी लिकर टॉस्क फोर्स के दो जमादार व नौ चौकीदारों को भी निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलायी गयी थी जिसने नमूना संग्रह किया है। उसकी रिपोर्ट के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में डीआईजी व डीएम के साथ पुलिस व जिला प्रशासन की टीम लगातार भ्रमण कर रही है। लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी जा रही है। शराब के बड़े तस्करों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की गयी है, कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है।

इस बीच यह जानकारी भी सामने आयी है कि उक्त जहरीली स्प्रिट की खेप दो शराब तस्करों द्धारा कोटवा के रास्ते भाया शंकर सरैया कस्बा टोला होते लक्ष्मीपुर परसौना लायी गयी थी जहां से विभिन्न गांवों के छोटे परचुनिया तक पहुंचाया गया। पुलिस इन लोगों की शिनाख्त कर मुख्य लोगों तक पहुंचने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *