कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया है। नदिया जिले के तेहट्ट से विधायक तापस साहा के खिलाफ जांच का आदेश न्यायाधीश राजाशेखर मंथा के एकल पीठ ने दिया है।
तृणमूल विधायक के खिलाफ साल 2020 में नौकरी के नाम पर रुपये की वसूली की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच की है। इसके बाद जांच आगे नहीं बढ़ रही थी। उसी को लेकर सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका लगाई गई थी, जिस पर मंगलवार को न्यायाधीश ने आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि पुलिस से तत्काल सारे दस्तावेज लेकर उन पर भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य मामलों के साथ इसे जोड़ना होगा। कोर्ट ने कहा है कि विधायक से तत्काल पूछताछ करनी होगी।