कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के अंगूठी पहन कर कोर्ट में वर्चुअल के जरिए हाजिर होने को लेकर एक और अभियुक्त कुंतल घोष ने भी कटाक्ष किया है।
गुरुवार को कुंतल को कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान मीडिया कैमरों को देखकर उसने अपने दोनों हाथ ऊपर उठाया और कहा, ‘देखिए मेरे हाथ में कोई अंगूठी नहीं है।’ कुंतल के साथ तापस मंडल को भी कोर्ट में पेश किया गया था।
उनसे जब नियुक्ति भ्रष्टाचार के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे जो कुछ भी कहना है वह कोर्ट से बाहर निकलते समय कहूंगा।
उल्लेखनीय है कि जेल कोड के मुताबिक कोई भी आभूषण पहनकर कोई भी कैदी नहीं रह सकता, लेकिन बुधवार को कोर्ट में पेशी के समय पार्थ चटर्जी ने अंगूठी और घड़ी पहन रखी थी, जिसे लेकर ईडी ने कहा था कि वह इतने प्रभावशाली हैं कि जेल के किसी नियम को नहीं मानते।