कोलकाता : महंगाई भत्ता (डीए) को लेकर चल रहे सरकारी कर्मचारियों के आंदोलनरत प्रतिनिधियों की बैठक राज्य सरकार के साथ बेनतीजा रही है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश अनुसार शुक्रवार की शाम राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के संग आंदोलनरत कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने बैठक की। इसके बाद बाहर निकले संग्रामी संयुक्त मंच के नेता संदीप घोष ने बताया कि बैठक पूरी तरह से बेनतीजा रही है।
बैठक में सरकार की ओर से शामिल हुए अधिकारियों ने बताया है कि डीए देना फिलहाल संभव नहीं है क्योंकि इससे संबंधित संस्थागत रिपोर्ट नहीं है। आन्दोलनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह से झूठ बोल रही है, राज्य सरकार के पास पूरे दस्तावेज हैं। केंद्रीय पैमाने के मुताबिक महंगाई भत्ता देने के लिए जो कुछ भी अनिवार्य है या जो भी निर्देशनामा चाहिए वह सार्वजनिक फोरम पर उपलब्ध है, राज्य सरकार के पास भी है। ऐसे में सरकार केवल इसलिए बहानेबाजी कर रहे ताकि उसे महंगाई भत्ता ना देना पड़े।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन महीने से धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान में सरकारी कर्मचारियों का एक समूह महंगाई भत्ता की मांग पर धरने पर बैठा हुआ है। कलकत्ता हाई कोर्ट में इस संबंध में याचिका लगी थी जिस पर कोर्ट ने 10 दिनों के भीतर बैठक करने को कहा था। उसी के मुताबिक आज बैठक हुई है। इसके समापन पर जब यह स्पष्ट हो गया कि बैठक बेनतीजा रही है तो संदीप घोष ने कहा है कि और मुखर तरीके से आंदोलन किया जाएगा।