रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में कथित तौर पर किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों से विरोध प्रदर्शन को लेकर माहौल गरमाया हुआ है।
मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर लगातार विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। पुलिस और ग्रामीणों के साथ झड़प भी रुक-रुक कर हो रही हैं। इसकी वजह से कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार से कालियागंज में धारा 144 लागू कर दी गई है।
जिला प्रशासन के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आज से आगामी सात दिनों तक कालियागंज में धारा 144 लागू रहेगी।
दूसरी तरफ, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो भी कलियागंज पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंक कानूनगो पीड़ित परिवार से मिलेंगे।