सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के प्रियंक कानूनगो उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज दौरे के बाद रविवार को दिल्ली लौट गए हैं। इधर, दिल्ली लौटने से पहले कालियागंज की घटना को निंदनीय बताते हुए राज्य सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए।
बागडोगरा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रियंक कानूनगो ने कहा कि कालियागंज की घटना पर राज्य सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी नहीं दी गई है। 24 घंटे के बाद एक डॉक्टर हमसे मिला, जहां तीन डॉक्टरों को मिलने की बात थी। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक यह नहीं कहा जा सकता कि किशोरी ने आत्महत्या की है या नहीं।
वहीं, उन्होंने कहा कि केस के आईओ ने भी उन्हें ठीक से कोई जानकारी नहीं दिया है। अभियुक्त जावेद के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी।