कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए राज्य सरकार अलग से पोर्टल शुरू करने जा रही है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया है कि अगले शिक्षा वर्ष यानी 2024 में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में दाखिला एक ही पोर्टल से होगा। अभी अलग-अलग विश्वविद्यालयों और अलग-अलग कॉलेजों के अलग-अलग पोर्टल हैं। इसके जरिए फॉर्म भरने वालों की शिकायत रहती थी कि कॉलेज यूनियन विश्वविद्यालयों में भरे जाने वाले फॉर्म की सूची हासिल कर एडमिशन के लिए रुपये की वसूली करते हैं। इसके बाद लंबे समय से उच्च शिक्षा विभाग इस बात की योजना बना रहा था कि एक डेडिकेटेड पोर्टल बनाया जाए जिसमें सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन की व्यवस्था हो। अब सूत्रों ने बताया है कि उच्च शिक्षा विभाग ने पोर्टल लगभग तैयार कर लिया है। इसकी देखरेख की जिम्मेवारी भी उच्च शिक्षा विभाग की होगी। एडमिशन के समय शिक्षा विभाग के एक तय बैंक अकाउंट में सभी को रुपये जमा करने होंगे और एडमिशन के एक महीने के अंदर संबंधित कॉलेज और विश्वविद्यालयों को वे रुपये मिल जाएंगे। विकास भवन में स्थित राज्य शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया है कि एडमिशन के समय स्टूडेंट यूनियन के खिलाफ वसूली की लगातार शिकायतों के बाद से इस तरह के डेडिकेटेड पोर्टल के बारे में योजना बनाई गई थी। अब इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। एक दिन पहले सोमवार को राज्य शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित निर्देशिका भी जारी की है। इसमें इस बात का भी जिक्र है कि पहले अलग-अलग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भर्ती का समय अलग-अलग होने से छात्र काफी समस्या में पड़ते थे। कहां एडमिशन लें, कैसे लें, यह उनके लिए बड़ा सवाल रहता था। लेकिन अब एक पोर्टल के जरिए एडमिशन होने पर यह समस्या भी खत्म होगी।