कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में पिछले दिनों किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या को लेकर इलाके में मंगलवार को नये सिरे से तनाव पैदा हो गया है। घटना के बाद से लगातार ग्रामीण अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, घटना को लेकर आदिवासियों व कामतापुरियों ने कालियागंज थाने का घेराव का आह्वान किया था जिससे थाने के आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बन गया। प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिससे स्थिति एक बार फिर बेकाबू हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाने में आग लगा दी गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को कालियागंज में तालाब किनारे एक किशोरी का अर्धनग्न शव बरामद किया गया था। आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई। किशोरी के परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। इधर, रविवार से बाद पूरे इलाके में सात दिनों के लिए धारा 144 लागू है।