– प्रशासन ने बंद की इंटरनेट सेवा
रायगंज: कालियागंज थाना क्षेत्र में गोलीबारी मामले में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पर गोली चलाने का आरोप है। स्थानीय लोगों का दावा है कि गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना राधिकापुर अंचल में बुधवार की देर रात हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृत युवक की पहचान मृत्युंजय बर्मन (33) के रूप में हुई है, जो राधिकापुर अंचल के चांदगांव का निवासी था। घटना की खबर फैलते ही फिर से कालियागंज में तनाव का माहौल है।
भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई आरोप है कि पुलिस ने बुधवार देर रात राधिकापुर पंचायत समिति सदस्य विष्णु बर्मन के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने उनके बुजुर्ग पिता को गिरफ्तार करने की कोशिश की, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और पुलिस का रास्ता रोककर खड़े हो गए। इसके बाद पुलिस ने दो राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें मृत्युंजय गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे कालियागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने मृत्युंजय को मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक के पड़ोसियों ने बताया कि मृत्युंजय बर्मन सिलीगुड़ी स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था और एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आया था।
इस घटना को लेकर नये सिरे से फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखने की घोषणा की है।