कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में गुरुवार की दोपहर बाद एक बार फिर रिमझिम बारिश हुई। भीषण गर्मी से बेहाल शहरवासियों को इससे बेहद राहत मिली है। दोपहर में अचानक आसमान में काले बादल छा गए थे जिसकी वजह से शाम की तरह अंधेरा छाया हुआ था। थोड़ी ही देर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई।
मौसम विभाग ने बताया है कि अच्छी खासी बारिश हुई है। शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव जैसे हालात भी बने हैं जिसमें कोलकाता का बड़ाबाजार और खिदिरपुर इलाका शामिल है। हावड़ा, हुगली तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी बारिश हुई है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल महीने के मध्य में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था जिसकी वजह से लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से बेहाल हो रहे थे। इस बीच इसी हफ्ते से बारिश की शुरुआत हुई है जिसके बाद लोगों को राहत मिली है।