सिलीगुड़ी : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कालियागंज घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। अधीर रंजन चौधरी शनिवार को दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट उतरे और कालियागंज रवाना हो गए। कालियागंज रवाना होने से पहले चौधरी ने बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि कालियागंज घटना निंदनीय है। घटना साफ़ दर्शाती है कि पश्चिम बंगाल में कानूनी व्यवस्था चरमरा गई है। बंगाल के जिलों में नाबालिगों पर अत्याचार और हत्या की घटना बढ़ रही है। फिर जिस तरह पुलिस कार्रवाई के नाम पर जिस तरह का व्यवहार किया वह शब्दों से परे है। कालियागंज की घटना के पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए जिस लिए वे भी सीबीआई जांच की मांग करते है। वहीं, उन्होंने भर्ती भ्रष्टाचार मामले से कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली को हटाने पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के शासक न्यायमूर्ति गांगुली को नियंत्रित करना चाहते थे क्योंकि न्यायमूर्ति जो राय दे रहे थे उससे पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के तथ्य सामने आ गए थे।