कालियागंज में सोमवार तक धारा 144 रहेगी लागू

रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में एक सप्ताह से भी अधिक समय से हालात गरम है जिसे देखते हुए प्रशासन ने और एक दिन यानी की सोमवार तक धारा 144 जारी रखने का निर्णय लिया है।

दरअसल, कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए 26 अप्रैल को कलियागंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 4, 5, 6 और 11 में एक सप्ताह के लिए धारा 144 जारी की गई थी जो आज तक लागू थी। हालांकि पुलिस की ओर से रविवार को जानकारी दी गई कि इलाके में कल यानी सोमवार तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान सभा, माइक, लाउडस्पीकर पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को कालियागंज गांव में एक तालाब से एक किशोरी का शव बरामद किया गया था। आरोप था कि किशोरी से दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के विरोध में स्थानीय निवासी सड़क पर उतर आए थे जिससे कलियागंज में तनाव का माहौल बनन गया था। गत मंगलवार को कालियागंज थाना घेराव के दौरान तनाव बढ़ गया। ग्रामीणों ने थाने में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। वहीं, घटना में शामिल लोगों को पकड़ने की कोशिश के दौरान राधिकापुर इलाके में मृत्युंजय बर्मन की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी।

इधर, सिलसिलेवार घटनाओं से कालियागंज के आम लोग सहम उठे हैं। पिछले कुछ दिनों के गरमाए हालात पर नजर रखते हुए प्रशासन ने एक दिन और धारा 144 लागू रखने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *