कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को एक बार फिर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उत्तर दिनाजपुर में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी 240 से अधिक सीटें जीतेगी। 294 विधानसभा वाले राज्य में इतनी अधिक सीटों की जीत का दावा करने के साथ ही उन्होंने आधार और पैन कार्ड के कनेक्शन पर लग रहे हजार रुपये चार्ज को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हर तरह से जनता को लूटने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है, अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाइए तो उसके लिए भी हजार रुपये लगेंगे जबकि नियमानुसार होना यह चाहिए कि हर व्यक्ति का पहचान संबंधी दस्तावेज अपने आप लिंक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मजहबी आधार पर लोगों को बांट कर वोट हासिल किया है। बंगाल को बांटने की बात कह कर गए जिससे लोग भटक गए। लोगों को लगा कि नरेन्द्र मोदी अमित शाह आते हैं, अलग राज्य होगा तो सुविधाएं मिलेंगी लेकिन उन्हें समझना होगा कि भाजपा झूठ बोलती है। उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में चाय मजदूरों का पारिश्रमिक 2011 में प्रतिदिन 32 रुपये था जो 2011 में बढ़कर 67 रुपये हुआ और अब 250 रुपये प्रतिदिन है। पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान देते हुए अभिषेक ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी तरह की हिंसा का अंत चाहते हैं, चुनाव में हिंसा ना हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।