कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हथियारों की तस्करी करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 57 साल के मोहम्मद आलम और 25 साल के उसके बेटे मोहम्मद नौशाद के तौर पर हुई है। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले पुख्ता सूचना मिलने पर उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर पुलिस जिले के ग्वालपोखर थाने के लुरुखुवां गांव में मोहम्मद आलम के घर छापेमारी की गई।
वहां दोनों बाप बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर घर के अंदर से 28 सेंटीमीटर लंबा इंप्रोवाइज्ड देसी कट्टा, 15 राउंड 7.65 एमएम की गोलियां, चार राउंड 7.65 एमएम की इस्तेमाल होने के बाद फिर से एसेंबल की गई गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा एक राउंड 70 एमएम की 12 बोर की कारतूस भी मिली है। इनके पास से कई आईडी कार्ड, दो मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। ग्वालपोखर थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके पास बंदूक कहां से आई है और कहां कहां सप्लाई करते थे?