कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंडीपुर में गुरुवार की रात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक गाड़ी के धक्के से एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अभियुक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कांथी से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया है कि हादसे के बाद से शुभेंदु अधिकारी के ऑफिस से संपर्क साधा गया था और संबंधित गाड़ी के ड्राइवर के बारे में जानकारी मांगी गई थी। उसी के मुताबिक जब जानकारी हासिल हुई तो उसे पकड़ा गया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना के सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात चंडीपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करते हुए शुभेंदु के काफिले के आगे चलने वाली बुलेटप्रूफ गाड़ी की टक्कर में शेख इसरफील नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। वह भैरवपुर का रहने वाला था। घटना के बाद से 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर रात से ही लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी लेकिन फिलहाल पुलिस ने चालक को पकड़ा है।