देश-दुनिया के इतिहास में 08 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख यूरोप के लिए बेहद खास है। समूचे यूरोप में 08 मई को विक्ट्री डे मनाया जाता है। दरअसल इसी तारीख को 1945 में जर्मनी की हार के साथ यूरोप में दूसरे विश्व युद्ध का अंत हुआ था। छह साल चले विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन और गठबंधन सेनाओं के सामने जर्मनी ने सरेंडर किया। तब से हर साल 08 मई को यूरोप में ‘विक्ट्री ऑफ यूरोप डे’ मनाया जाता है।
जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने युद्ध में जर्मनी को हारता देखकर 30 अप्रैल 1945 को आत्महत्या कर ली थी। हिटलर के मरने के एक सप्ताह बाद जर्मनी ने बिना किसी शर्त के आत्मसमर्पण के कागजों पर दस्तखत कर दिए थे। विक्ट्री डे पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इन कार्यक्रमों में विश्व युद्ध के उन दिग्गजों को सार्वजनिक श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने यूरोप को नाजीवाद से मुक्त कराया।