कोलकाता : फरवरी में संपन्न हुए मुर्शिदाबाद की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार बायरन बिश्वास तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करना चाहते हैं। जीत के बाद से क्षेत्र से लगातार लापता रहे बायरन के खिलाफ इलाके में गुमशुदगी के पोस्टर भी लगे थे। अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बायरन ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलना चाहते हैं।
बायरन ने कहा है कि वह 11 मई को अपने एक व्यक्तिगत काम से कोलकाता जा रहे हैं। यदि संभव होगा तो वह उस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलना चाहेंगे। हालांकि सीएम से वह क्यों मिलना चाहते हैं इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की। लेकिन उनसे दल-बदल के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में सोचा नहीं है।
पिछले हफ्ते ही शनिवार को अभिषेक बनर्जी मुर्शिदाबाद में पदयात्रा कर रहे थे और बायरन की सराहना की थी। इसे लेकर भी उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि अभिषेक को भी धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मेरा स्वागत किया है। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और इलाके के विकास के लिए सीएम से मिलना चाहता हूं। फरवरी में संपन्न हुए उपचुनाव के बाद से लगातार बायरन कांग्रेस नेतृत्व के भी संपर्क में नहीं हैं। उनसे पूछा गया कि धुर विरोधी रहीं ममता बनर्जी से मिलने के लिए क्या आपने पार्टी की सहमति ली है? तो उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी की सहमति की कोई जरूरत नहीं है।
हालांकि सागरदिघी से भाजपा के उम्मीदवार रहे दिलीप साहा ने उनके दल-बदल के दावे किए हैं। उन्होंने कहा है कि बायरन का एकमात्र लक्ष्य किसी भी तरह से जीत दर्ज करना था और इसीलिए कांग्रेस और माकपा का समर्थन उन्होंने हासिल किया। वह बड़े कारोबारी हैं। हम लोगों ने पहले ही कहा था कि वह जीतने के तुरंत बाद तृणमूल में शामिल हो जाएंगे और अब उसी कोशिश में लगे हुए हैं।