फ्लाइट में शराब पीकर दुर्व्यवहार कर रही थी महिला, कोलकाता हवाई अड्डे पर गिरफ्तार

कोलकाता : विमान में बीती आधी रात को कथित तौर पर शराब पीने और यात्रियों से बदतमीजी करने के आरोप में एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है। आधी रात को एयरलाइन द्वारा सीआईएसएफ को सूचित किया गया। लेकिन रात में किसी महिला यात्री को हिरासत में नहीं लिया जा सकता था, इसलिए महिला को गुरुवार की सुबह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया है। वह बुधवार की रात दिल्ली से कोलकाता के लिए फ्लाइट में सवार हुई थी।

कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुताबिक इंडिगो की एक फ्लाइट दिल्ली से कोलकाता आ रही थी। आरोप है कि बीती रात में फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करमजीत कौर नाम की एक महिला यात्री प्लेन के अंदर खुलेआम शराब पीती मिली। इतना ही नहीं, साथी यात्रियों से बदतमीजी करने की भी शिकायतें मिलीं। उड़ान कोलकाता हवाई अड्डे पर रात 1:10 बजे उतरी जिसके बाद उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई।

सूत्रों ने कहा कि रात में किसी महिला यात्री को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है, इसलिए यात्री को गुरुवार सुबह करीब 7:05 बजे नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

कुछ दिन पहले एयर इंडिया के एक विमान में लगातार दो घटनाओं को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। एक यात्री पर शराब के नशे में एक महिला पर पेशाब करने का आरोप लगा था। एयर इंडिया ने 19 जनवरी को अपनी शराब नीति में बदलाव किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *