कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष की चिट्ठी के मामले में उन्हें पूछताछ का सामना करना होगा। न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने शुक्रवार को यह आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कुंतल ने चिट्ठी लिखकर अभिषेक का नाम लेने के लिए दबाव बनाने का जो आरोप केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया है उस मामले में पूछताछ होगी। कोर्ट ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी चाहे तो दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि पहले यह मामला हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली के पीठ में था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस अभिजीत गांगुली की बेंच से इस केस को दूसरे जज की पीठ में भेजने का आदेश दिया था। बाद में जस्टिस अमृता सिन्हा के पीठ में मामला गया था जहां आज यह फैसला सुनाया है। अभिषेक बनर्जी ने इस मामले से खुद को अलग करने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।