कोलकाता : कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो दुर्गा पूजा से पहले माझेरहाट तक चलने लगेगी। यह वही क्षेत्र है जो दक्षिण 24 परगना को कोलकाता से जोड़ता है। यहां से मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद न केवल कोलकाता से दक्षिण 24 परगना जुड़ेगा बल्कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना के बीच भी मेट्रो संपर्क हो जाएगा।
मेट्रो रेलवे के एक सूत्र ने बताया कि एक दिन पहले ही मेट्रो के महाप्रबंधक ने माझेरहाट स्टेशन का दौरा कर चल रहे काम का जायजा लिया है। 80 फ़ीसदी काम पूरा हो गया है। जल्द ही यहां रेलवे के उच्च अधिकारियों का दौरा होगा जिसके बाद ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। माझेरहाट कोलकाता को दूसरे तटवर्ती जिलों से जोड़ने का मुख्य रास्ता है। इसके अलावा वर्ष 2026 से पहले जोका से बीबीडी बाग के बीच भी मेट्रो का परिचालन शुरू करने की योजना है।