कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ग्रुप डी नौकरी के उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास कालीघाट तक रैली निकाल सकेंगे। कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को यह आदेश दिया है। जस्टिस राजाशेखर मंथा के एकल पीठ ने स्पष्ट कर दिया कि हरीश मुखर्जी रोड जो कालीघाट के पास से गुजरती है वहां से ग्रुप डी के नौकरी उम्मीदवार नौकरी की मांग पर अपना विरोध जताने वाला जुलूस निकाल सकेंगे। हालांकि उन्होंने इसके पीछे कुछ शर्तें भी लगाईं।
जज ने कहा कि रैली से किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही हरीश मुखर्जी रोड वन वे है इसलिए इसके 80 फ़ीसदी हिस्से को छोड़कर दो रैलियां साथ-साथ निकालनी होंगी ताकि सड़क पर यातायात भी जारी रह सके। ग्रुप डी उम्मीदवारों की ओर से कोर्ट में पक्ष रख रहे अधिवक्ता कौस्तव बागची ने बताया कि करीब 600 नौकरी उम्मीदवार रैली निकालेंगे। कानून व्यवस्था की कोई स्थिति नहीं बिगड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि 17 मई की शाम ग्रुप डी नौकरी के उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आवास वाले क्षेत्र कालीघाट इलाके में रैली निकालना चाहते थे लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का रुख किया था।