आसनसोल : आसनसोल के भाजपा नेता राजेंद्र साव की हत्या मामले में पुलिस ने दावा किया है कि जुए को लेकर हुए विवाद में अभियुक्त ने राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थीं। इस मामले में अभियुक्त मोहम्मद साबिर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके पास से पुलिस को पांच कारतूस मिले हैं। सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त को साथ लेकर घटना का पुनर्निर्माण किया।
सोमवार को जामुड़िया थाने के जांच अधिकारी साबिर के साथ मौके पर पहुंचे। डीसी (सेंट्रल) कुलदीप एसएस ने बताया कि हम 29 अप्रैल को हुई राजेंद्र साव हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सफल रहे हैं। हमने मुख्य अभियुक्त मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पांच गोलियां बरामद हुई हैं। हम अभी भी जांच कर रहे हैं। आज घटना का पुनर्निर्माण भी किया गया है।
उल्लखेनीय है कि गत नौ मई को भाजपा वार्ड संयोजक राजेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने अभियुक्त साबिर को आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत हमीदनगर से गिरफ्तार किया था। उसे दस दिनों के लिए पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। जांचकर्ताओं का दावा है कि साबिर ने बताया कि वे दोनों जुए के आदी रहे हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि उनके बीच जुए के पैसे के लेन-देन को लेकर रंजिश चल रही थी।
जांचकर्ताओं के मुताबिक, साबिर ने ही 29 अप्रैल की दोपहर राजेंद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 के पास बोगरा इलाके में उसके घर के पास बुलाया था। राजेंद्र के वहां पहुंचते ही दोनों में बहस होने लगी। उस वक्त साबिर ने राजेंद्र को गर्दन पर काफी करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान साबिर ने अपराध कबूल कर लिया।