कुर्मी नेताओं पर दिलीप घोष ने दिया विवादित बयान, आंदोलन की चेतावनी

कोलकाता : कुर्मी आंदोलन के नेताओं पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने अब विवादित टिप्पणी की है। सोमवार को झाड़ग्राम में मीडिया से मुखातिब दिलीप ने कहा कि कुर्मी आंदोलन के नेता ज्यादा उछल कूद करेंगे तो कपड़े उतार दूंगा, दिलीप घोष के पीछे पड़ना छोड़ दें।

पिछले कई महीनों से अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की मांग पर कुर्मी समुदाय का आंदोलन पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में चल रहा है। रविवार को दिलीप घोष को घेर कर भी कुर्मी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। घोष को चेतावनी दी कि उन्हें जंगलमहल क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देंगे। इसके जवाब में सोमवार को झाड़ग्राम में दिलीप घोष ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मैं कुर्मी आंदोलन का समर्थन करता हूं, उन्हें चावल दाल की मदद करता रहा हूं।

दरअसल रविवार को लालगढ़ के धर्मपुर में दिलीप घोष जा रहे थे लेकिन उनकी गाड़ी को घेर कर कुर्मी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसकी वजह से गाड़ी से उतरकर दिलीप घोष कुर्मी नेताओं के साथ वाद-विवाद में जुड़ गए थे। करीब आधे घंटे बाद आंदोलनकारियों ने उन्हें जाने दिया था। उन्हें घेरने वाले समुदाय के लोगों ने कहा कि लंबे समय से हम लोग आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा से कोई मदद नहीं मिल रही। आप लोगों ने कुर्मी समुदाय के लिए क्या किया है। इसके बाद ही दिलीप घोष ने यह पलटवार किया है। हालांकि इधर कुर्मी समुदाय के लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि एक बार फिर दिलीप घोष का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *