देश-दुनिया के इतिहास में 17 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज ‘द न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज’ की शुरुआत 1792 में इसी तारीख को हुई थी। इसे केवल 24 लोगों ने शुरू किया था। आज इस स्टॉक एक्सचेंज में दो हजार से भी ज्यादा कंपनी रजिस्टर्ड हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।
यहां हर दिन 90 लाख से भी ज्यादा स्टॉक और सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग होती है। इसे ‘द बिग बोर्ड’ के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत करने वाले सभी लोग न्यूयॉर्क में बॉन्ड और सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग का बिजनेस करते थे। मार्च 1792 में इन लोगों ने न्यूयॉर्क के एक होटल में मीटिंग की। इसका उद्देश्य बिजनेस को और सुरक्षित व बेहतर बनाना था। इससे पहले बिजनेस करने का कोई एक ठिकाना नहीं था और न ही कोई लिखित नियम-कायदे थे।
इन लोगों ने दो माह बाद 17 मई को एक एग्रीमेंट साइन किया। इसे बटनवुड एग्रीमेंट नाम दिया गया। इस एग्रीमेंट में प्रतिभूति बिजनेस से जुड़े नियम-कायदे थे। दरअसल एक गार्डन में बटनवुड के पेड़ के नीचे यह एग्रीमेंट साइन हुआ था। इसी वजह से इसे बटनवुड एग्रीमेंट नाम दिया गया। इसी के साथ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत हुई। 1967 में म्यूरल सीबर्ट नामक पहली महिला ने ट्रेडिंग की। 2007 में यूरोप के स्टॉक एक्सचेंज ‘यूरोनेक्स्ट’ का इसमें में मर्जर हुआ। अगले साल इसने अमेरिका स्टॉक एक्सचेंज का अधिग्रहण कर लिया।