कोलकाता : महानगर में आज 20 अक्टूबर की रात से पहले की तरह कर्फ्यू लागू हो जाएगा। दुर्गा पूजा के दौरान राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू में ढील गई थी।
दरअसल, कोरोना के चलते बंगाल में 30 अक्टूबर तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू हैं लेकिन राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू में भी ढील दे रखी थी। अब 20 अक्टूबर से रात्रि कर्फ्यू फिर से लागू हो जाएगा। बुधवार को राज्य सरकार ने एक बयान कर बताया कि आज रात से पहले की तरह नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगी। लोग रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बिना वजह यात्रा नहीं कर सकेंगे।
इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंताएं भी बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से कोलकाता और आसपास के जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने अंदेशा जताया था कि हरिद्वार के कुंभ की तरह इस बार दुर्गा पूजा भी सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती है।
दरअसल, राज्य सरकार और कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीते साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा के आयोजकों को कोरोना से संबंधित पाबंदियों का पालन करने का निर्देश दिया था लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान अधिकांश पंडालों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया।