देश-दुनिया के इतिहास में 19 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख टेक कंपनी एपल के लिए बेहद खास है। एप्पल ने 19 मई, 2001 को अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोले थे। इनमें से एक स्टोर वर्जीनिया और दूसरा कैलिफोर्निया में खोला गया था। एक हफ्ते के अंदर करीब सात हजार लोग इन दोनों स्टोर में खरीदारी करने गए थे।
04 जनवरी, 2022 को एप्पल तीन ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 224 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार दुनिया की पहली कंपनी बनी। इसके साथ ही एप्पल की वैल्यू भारत समेत 198 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हो गई। अगस्त 1976 में स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने मिलकर एप्पल कंपनी शुरू की थी। 1997 में स्टीव जॉब्स एप्पल के सीईओ बने। इसके बाद कंपनी का उतार-चढ़ाव भरा सफर चलता रहा। एक वक्त ऐसा आया कि कंपनी ने स्टीव जॉब्स को ही निकाल दिया। कुछ सालों बाद स्टीव जॉब्स कंपनी में लौटे। उसके बाद एप्पल ने सफलता के नए-नए आयाम छुये।