कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में हाई कोर्ट ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और कुंतल घोष को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ का आदेश दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा है कि अगर केंद्रीय एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाएगी तो फिलहाल मेरी जो जनसंपर्क यात्रा चल रही है उसे बंद करके जरूर जाऊंगा।
बनर्जी ने जांच में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। हालांकि अभिषेक ने साफ कर दिया कि ”तृणमूल नवजोआर” कार्यक्रम को नाकाम करने की साजिश कामयाब नहीं होगी।
फिलहाल अभिषेक बनर्जी कोलकाता में नहीं हैं। वह इस समय कार्यक्रम के लिए दुर्गापुर में हैं। अभिषेक ने पार्टी कार्यक्रम के बीच में कहा, ”न्यायपालिका पर भरोसा है। मेरे लिए हाईकोर्ट का रास्ता खुला है। जब मुझे बुलाया गया था तब मैं गया था। मुझे पहले भी दिल्ली बुलाया गया है। दोबारा बुलाएंगे तो मैं जाऊंगा। जांच के लिए बुलाया तो एक दिन यात्रा रोक दूंगा। मैं पूरा सहयोग करूंगा।”