कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। उन्हें शनिवार सुबह 11 बजे केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है।
सीबीआई की ओर से बताया गया है कि आज ही उन्हें नोटिस भेजकर निजाम पैलेस में शनिवार सुबह 11 बजे आने को कहा गया है। अभिषेक बनर्जी ने इस नोटिस की प्रति ट्विटर पर डाली है और कहा है कि केंद्रीय एजेंसी ने मुझे बिना एक भी दिन का समय दिए पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं अपनी पदयात्रा रोक दूंगा और पूछताछ में सहयोग करूंगा।
तृणमूल के सूत्रों ने बताया है कि अभिषेक फिलहाल बांकुड़ा में अपनी पदयात्रा रोक रहे हैं और आज रात को ही कोलकाता पहुंच जाएंगे। वे शनिवार सुबह 11 बजे सही समय पर सीबीआई दफ्तर में हाजिर होंगे।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखते हुए अभिषेक और कुंतल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ का आदेश केंद्रीय एजेंसी को दिया था।