देश-दुनिया के इतिहास में 22 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व भारत के क्रिकेट मैदानों से भी है। दरअसल 22 मई, 1936 में भारत के पहले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला मुंबई में रखी गई थी। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का स्वामित्व है। यह दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव के पास है।
इसका नाम ब्रेबोर्न इसलिए है, क्योंकि इसकी आधारशिला मुंबई के तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड ब्रेबोर्न ने रखी थी। यहां पहला आधिकारिक तौर पर पहला उद्घाटन मैच सात दिसंबर, 1937 को, सीसीआई इलेवन और लॉर्ड टेनीसन इलेवन के बीच खेला गया था। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के साथ लगातार टिकट संबंधी विवादों के कारण बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन ने ब्रेबोर्न स्टेडियम से लगभग 700 मीटर की दूरी पर प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण किया। इसके बाद, इस स्टेडियम की महत्व कम होता चला गया और इसका उपयोग केवल प्रथम श्रेणी के मैचों के लिए होने लगा।