कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने दुर्घटना में घायल हुए जिस युवक को भर्ती नहीं लेने को लेकर कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में दलाल राज का आरोप लगाया था उसने दम तोड़ दिया है। उसका नाम शुभदीप पाल है। उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसने अंतिम सांस ली है। युवक की मौत के बाद कमरहटी से विधायक मदन मित्रा ने दुख जाहिर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वह भी एक स्वास्थ्य कर्मी था और लैब टेक्नीशियन के तौर पर अस्पताल में काम करता था। शुक्रवार की रात दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे भर्ती कराने के लिए खुद मदन मित्रा एसएसकेएम अस्पताल के ट्रामा केयर यूनिट में आए थे लेकिन बेड खाली नहीं होने की बात कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया था। उन्होंने खुद ही मेडिकल ऑफिसर से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में दलाल राज का आरोप लगाया था। मदन मित्रा ने राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को फोन कर मदद भी मांगी थी लेकिन कोई सहायता नहीं मिली थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि माकपा के जमाने में एक मिनट के अंदर अस्पताल में मरीजों की भर्ती होती थी लेकिन अब दलाल राज कायम है। उसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसने दम तोड़ दिया है।