कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आठ दिनों के अंतराल पर बम धमाके की पांचवीं घटना मंगलवार की शाम हुई है। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में एक तृणमूल नेता के घर धमाका हुआ है जिसमें उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। शाम के समय इस वारदात के बाद एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। काशीपुर थाने से पुलिस ने स्थानीय अंटाई ग्राम में जाकर जांच शुरू की है।
बताया गया है कि जिस तृणमूल नेता के घर धमाका हुआ है उसका नाम रफीकुल मोल्ला है। धमाका इतना भयावह था कि दीवार का एक हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि इतनी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ कि लोग सहम गए थे। एक के बाद एक विस्फोट की तीन आवाजें सुनी गईं जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। महिला को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मेदिनीपुर के एगरा के बाद दक्षिण 24 परगना के बजबज, बीरभूम के दुबराजपुर और आज सुबह में ही मालदा के इंग्लिश बाजार में पटाखा कारखाने में धमाका हुआ था। इन सभी घटनाओं में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।