कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या मंडल की कई संपत्तियाँ केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़ब्त कर ली है। बुधवार को केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।
बताया गया है कि गत तीन मई को ईडी ने अनुब्रत मंडल के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की थी उसी में उनकी पूरी संपत्ति कुर्क करने की अर्जी लगाई गई थी। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कुल 11 करोड़ 26 लाख रुपये की संपत्ति सीज की गई है। इसमें अनुब्रत मंडल, उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम 25 बैंक अकाउंट हैं। इसके अलावा बेटी और पत्नी के नाम पर मौजूद कई जमीन, चावल मिल भी ईडी के कब्जे में चली गई है। इसके अलावा मंडल के चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष कोठारी की 26 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।
दरअसल गत 11 मई को आसनसोल के विशेष सीबीआई कोर्ट में बोलबम चावल मिल के दो बैंक खातों को खोलने का आवेदन अनुब्रत मंडल ने किया था लेकिन अब उस पर भी रोक लग गई है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि संपत्ति का स्थानांतरण ना हो सके, इसलिए केंद्रीय एजेंसी इसे कुर्क करती है। जब तक अभियुक्त दोषी साबित नहीं हो जाता तब तक यह संपत्ति सरकार अपने कब्जे में नहीं ले सकती।