कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल सीमा चौकी के पास बीएसएफ जवानों ने करीब तीन करोड़ रुपये के सोने के 36 बिस्कुट के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। जब्त किए गए सोने का वजन 4797.178 ग्राम है जबकि इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 93 लाख 10 हजार 758 रुपये है।
बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात बीएसएफ को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले ट्रक के जरिए रात में सोने की तस्करी होनी है।
इसके बाद जवानों ने चौकसी बढ़ा दी और रात 11:00 बजे के करीब जब संदिग्ध ट्रक पहुंचा तो उसे रोक कर तलाशी ली गई। उसमें से 36 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। इसके बाद ट्रक चालक प्रदीप राय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। वह उत्तर 24 परगना जिले के तालिखोला गांव का रहने वाला है। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोलकाता कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। पता चला है कि वह बांग्लादेश से सोने के बिस्कुट ला रहा था और कोलकाता में ही इसे बेचा जाना था।