जंगलमहल पहुंची ममता ने की विकास परिषद तैयार करने की घोषणा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर के शालबनी में अभिषेक बनर्जी की जनसंपर्क यात्रा के मंच पर संबोधन किया। इस दौरान एक दिन पहले अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हुए कुर्मी समुदाय के हमले को लेकर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट की। ममता ने कहा कि कुर्मी समुदाय के नाम पर जिन्होंने हमला किया है वे दरअसल भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं। समुदाय के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने इस बात की घोषणा की कि जंगलमहल बांकुड़ा पुरुलिया के क्षेत्रों में जनजातीय समुदाय के विकास के लिए राज्य सरकार विकास परिषद का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि इस परिषद का अध्यक्ष वह खुद होंगी और समुदाय के चौतरफा विकास सुनिश्चित करने के लिए निगरानी करेंगी।

अस्पताल का किया औचक दौरा, नवजात का नामकरण

अपने इस सफर के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शालबनी के राजकीय अस्पताल में अचानक जा पहुंची। यहां उन्होंने एक नवजात बच्चे का नामकरण भी किया है। उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर जाना कि अस्पताल में सेवा किस तरह से मिल रही है। उन्होंने कई मरीजों से बात की। सीएम ने एक बच्ची का नाम संचिता रखा। उसके बाद डॉक्टरों से बातचीत की। मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट तक वहां रहीं। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश देकर वापस रवाना हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *