कोलकाता : महानगर स्थित गरियाहाट के 78ए कांकुलिया रोड स्थित एक मकान में रविवार की रात हुए डबल मर्डर की वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में बुधवार को एक महिला की गिरफ्तारी हुई है, जिसका नाम मिठू हल्दर (42) है। अभियुक्त डायमंड हार्बर थाना इलाके के पंचाननतल्ला की रहने वाली है और वह डायमंड हार्बर में ही एक शिक्षक के घर पर नौकरानी का काम करती है। लंबी पूछताछ के बाद इस हत्याकांड में महिला ने शामिल होने की बात स्वीकार ली, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। इस हत्याकांड में इस महिला के अलावा और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। अभियुक्तों में मिठू हल्दर के बड़े बेटे का नाम भी शामिल है। अभियुक्त मिठू को कल यानि गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले सुबीर चाकी ने अपना मकान बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। मिठू के बड़े बेटे ने विज्ञापन देखकर सुबीर को फोन किया था और मकान खरीदने की बात करने के बाद मकान देखने भी आया था। हालांकि यह घटना कुछ समय पहले घटी थी। इसके बाद मिठू और उसके बेटे ने एक नयी साज़िश रची। उसके बेटे ने मकान खरीदने के लिए सुबीर को एक बार फिर फोन किया लेकिन इस बार उसने अपनी पहचान अलग बताई थी। मुरलीधर शर्मा ने बताया कि एक बार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही उनकी पूरी साज़िश से पर्दा उठ पाएगा कि इस हत्याकांड के पीछे उनका मकसद क्या था?
गौरतलब है कि 78ए कांकुलिया रोड स्थित एक मकान से पुलिस ने रविवार की रात 2 लोगों के खून से लथपथ शव को बरामद किया था। मृतकों की पहचान सुबीर चाकी (61) और रबिन मंडल (65) के रूप में हुई थी। जिस मकान से दोनों शवों को बरामद किया गया था, सुबीर उस मकान के मालिक थे और रबिन उनका ड्राइवर। सुबीर का शव मकान के पहले तल्ले और रबिन का शव मकान के दूसरे तल्ले पर स्थित कमरों से मिला था। दोनों के ही गले, कलाई व पैर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे।