अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के तीन गुर्गों को एसटीएफ ने रंगे हाथों पकड़ा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के तीन गुर्गों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बिहार के मुंगेर निवासी श्रीलाल मंडल (53) और मुर्शिदाबाद जिले के नवादा के निवासी कौशर शेख (42) तथा हरिहरपाड़ा के रहने वाले सुदीप खान (25) के तौर पर हुई है। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने मंगलवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना मिली थी कि कटवा स्टेशन पर हथियारों का आदान-प्रदान होना है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने यहां घेराबंदी की और इन तीनों को उस समय धर दबोचा जब वे एक दूसरे से हथियारों का लेनदेन कर रहे थे। पता चला है कि श्रीलाल मंडल बिहार के मुंगेर से बंदूकों को लेकर आया था और मुर्शिदाबाद के रहने वाले बाकी दोनों तस्कर इसे खरीद कर ले जाने वाले थे। इनके पास से 7.65 एमएम के तीन पिस्टल, 14 गोलियां और छह खाली मैगजीन बरामद किए गए हैं। कटवा स्टेशन पर ही ये लोग हथियारों का आदान-प्रदान करने में जुटे हुए थे। इसलिए स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह इस तरह से कितने हथियारों का लेनदेन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *