कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला मामले में गिरफ्तार नौ लोगों से पूछताछ की अनुमति राज्य सीआईडी को मिल गई है। झाड़ग्राम कोर्ट के जज ने अनुमति दी है।
अब सीआईडी गिरफ्तार कुर्मी नेताओं से पूछताछ करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि इस हमले के पीछे कौन है और किसके आदेश पर यह विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल हिरासत में नौ कुर्मी नेताओं में नीतीश महतो को छोड़कर बाकी आठ से पूछताछ की गुहार लगाई गई है। एडीजे एक कोर्ट ने वह अर्जी मंजूर कर ली। दूसरी ओर, कुर्मी सामाजिक संगठनों के नेतृत्व ने जंबोनी प्रखंड में कुर्मी समुदाय के लोगों ने ”घाघर घेरा” कार्यक्रम के तहत साइकिल मार्च के लिए मेडिकल टीम और एंबुलेंस की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। उस घटना में जामवनी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। उस मामले में कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश महतो और जनजाति कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिवाजी महतो का भी नाम था। मंगलवार को मामले की सुनवाई हुई है। पिछले शुक्रवार को झाड़ग्राम शहर में ”नबज्वार” कार्यक्रम का रोड शो पूरा करने के बाद लोढाशूली के रास्ते शालबोनी जा रहे अभिषेक के काफिले पर कुर्मी समूदाय के लोगों ने हमला किया था। उस हमले में राज्य के मंत्री और आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा मामूली रूप से घायल हो गई थीं। उसके बाद इस मामले में कुर्मी नेताओं की गिरफ्तारी हो रही है।